भोपाल (IP News).  27 जुलाई को मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी किया तो इसमें एक ऐसी उपलब्धि निकलकर सामने आई जिसने यह जाहिर किया कि संघर्ष के बीच लक्ष्य को कैसे साधा जाता है। मध्यप्रदेश श्योपुर में सड़क किनारे जूते बेचने वाले की बेटी मधु आर्य ने हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में 97 प्रतिशत और स्ट्रीम की मेरिट सूची में तीसरा स्थान प्राप्त किया। उसकी मां ने कहा, हम बहुत खुश हैं, हमने उसे बड़ी मुश्किल से पढ़ाया और उसने भी पूरी रात बहुत कड़ी मेहनत की। मधु आर्य ने कहा मैंने कड़ी मेहनत की है। मैं सुबह 4 बजे उठती थी और हर दिन 8-10 घंटे पढ़ाई करती थी। मैं डॉक्टर बनना चाहती हूँ। मैं NEET की तैयारी कर रही हूं। मेरी सरकार से अपील है कि वो मुझे आगे की पढ़ाई के लिए मेरा समर्थन करे, क्योंकि मेरे पिता की इतनी हैसियत नहीं कि वो मुझे आगे पढ़ा सकें।

  • Website Designing