कोरबा (IP News). कोल ब्लाॅक नीलामी का अगला चरण जनवरी में होगा। 12 फेज में होने वाली नीलामी में उन 19 खदानें को भी सम्मिलित किया जा सकता है, जो कमर्शियल माइनिंग के आक्शन में शेष रह गई हैं। पीटीआई को दिए साक्षात्कार में कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा हाल की नीलामी के पूर्व 10 फेज में 35 कोयला खदानों का आक्शन हुआ है। इनमें 14 खदान ही प्रचालन में आ सकी हैं। श्री जोशी ने राज्य सरकारों से खदानों प्रारंभ करने में सहयोग की अपील की। जमीन, पर्यावरणीय आदि मुद्दों के कारण आबंटित कोल ब्लाॅक शुरू नहीं हो पा रहे हैं। यहा बताना होगा कि 11वें चरण में कमर्शियल माइनिंग के तहत 19 कोल ब्लाॅक ई नीलामी के जरिए आबंटित किए गए हैं। नीलामी के लिए 38 कोल ब्लाॅक का चयन किया गया था।

  • Website Designing