ऑडी इंडिया अपनी नई कार 2022 ऑडी A8 L फेसलिफ्ट को 12 जुलाई को लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने पहले से ही इसके लिए प्री – बुकिंग लेना शुरू कर दिया है. कोई भी इस फ्लैगशिप लक्ज़री सेडान को 10 लाख रुपये की टोकन राशि देकर बुक कर सकता है. 2022 Audi A8 L फेसलिफ्ट में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट के साथ कई बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे.

डिजाइन की बात करें तो इस लक्ज़री सेडान में आगे की तरफ बोल्ड क्रोम स्टडेड डिज़ाइन के साथ एक अपडेटेड ग्रिल होगी. इसमें अपडेटेड बंपर और क्रोम सुराउंड के साथ फिर से डिजाइन किए गए डिजिटल मैट्रिक्स एलईडी हेडलाइट्स भी दिए गए हैं. अपडेटेड A8 L के साइड प्रोफाइल में नए मल्टी – स्पोक अलॉय व्हील होंगे.

अंदर की तरफ, नई Audi A8 L में 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम , 8.6 इंच का कर्ल्ड डिस्प्ले क्लाइमेट कंट्रोल फंक्शंस के लिए और ऑडी का वर्चुअल कॉकपिट भी होगा. इसके अलावा , पीछे की सीट पर बैठने वालों को अब दो 10.7 – इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिलेगी , जिसे सेंटर आर्मरेस्ट में एक टैबलेट द्वारा कंट्रोल किया जाएगा.

2022 ऑडी ए 8 एल फेसलिफ्ट में वही 3.0 – लीटर टर्बोचार्ज्ड वी 6 पेट्रोल इंजन होगा जो मौजूदा मॉडल में है. यह 335 बीएचपी और 500 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करेगा, जिसे 8 – स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा . इसमें ऑडी का क्वाट्रो AWD सिस्टम और 48V माइल्ड – हाइब्रिड तकनीक भी मिलेगी. नई ऑडी ए 8 एल , BMW 7 सीरीज और मर्सिडीज – बेंज एस – क्लास को टक्कर देगी.

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing