टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने नेक्सॉन ईवी और टियागो ईवी को 1.2 लाख रुपये तक सस्ता कर दिया है। कंपनी ने नेक्सॉन ईवी के दाम 1.2 लाख रुपये और टियागो ईवी के दाम 70,000 रुपये तक घटाने का ऐलान किया। इसके बाद नेक्सॉन ईवी की कीमत 14.49 लाख रुपये और टियागो ईवी की कीमत 7.9 लाख रुपये से शुरू होगी।

कंपनी ने कहा कि वह बैटरी सस्ती होने का फायदा अपने ग्राहकों को देने के लिए दाम घटा रही है। मगर पिछले दिनों पेश की गई पंच ईवी के दाम में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है क्योंकि उसकी कीमत बैटरी सस्ती होने के बाद ही तय की गई थी।

इससे पहले एमजी मोटर्स ने अपनी छोटी ईवी कॉमेट के दाम 90,000 रुपये से 1.4 लाख रुपये घटा दिए थे। एमजी कॉमेट हैचबैक ईवी है, जिसकी कीमत अब 6.99 लाख रुपये से शुरू हो रही है। नेक्सॉन को टक्कर देने वाली महिंद्रा की एक्सयूवी400 भी नए रंगरूप में दस्तक देने को तैयार है। यह गाड़ी मार्च में उतारी जा सकती है।

टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी विवेक श्रीवत्स ने कहा, ’बैटरी की लागत ईवी की कुल लागत का एक बड़ा हिस्सा है। हाल में बैटरी सेल की कीमतों में नरमी आई है और निकट भविष्य में संभावित कमी पर विचार करते हुए हमने उसका लाभ सीधे ग्राहकों तक पहुंचाने का निर्णय लिया है।’

  • Website Designing