file pic

पेरू में सरकारी अधिकारियों ने कहा है कि पेरू के दक्षिणी एरेक्‍वीपा क्षेत्र में आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। इस घटना में 27 लोगों की मौत हो गई है। कुछ समाचार रिपोर्ट के अनुसार प्रारंभिक जांच में इस बात का संकेत मिला है कि सतह से लगभग सौ मीटर नीचे खदान के एक भाग में शार्टसर्किट से विस्‍फोट हुआ होगा।

खदान कंपनी यानाक्विहुया ने कहा खदान में लगी आग से एक सौ 75 श्रमिकों को बचाया गया जो दशकों में सबसे भीषण खनन दुर्घटना है। पेरू दुनिया के सबसे बड़े सोने के उत्‍पादकों में से एक है जो प्रतिवर्ष सौ टन से अधिक खनन करता है। यह पूरी दुनिया की वार्षिक आपूर्ति का चार प्रतिशत है। पेरू का खनन क्षेत्र देश के कुल निर्यात का साठ प्रतिशत है।

  • Website Designing