Oppo K7x को आखिरकार कंपनी ने अपनी घरेलू मार्केट चीन में लॉन्च कर दिया गया है। दरअसल, स्मार्टफोन को कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कीमत और स्पेसिफिकेशन के साथ लिस्ट किया है। इसके लॉन्च की घोषणा चीनी माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट Weibo पर भी कर दी गई है। ओप्पो के7एक्स को कंपनी की ओर से मिड-रेंज 5G कैटेगरी के अंदर पेश किया गया है। वहीं, फोन की अन्य खासियत में 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली एलसीडी डिस्प्ले भी शामिल है। आइए आगे इस फोन से जुड़ी सभी जानकारियों से आपको अवगत कराते हैं। वीबो पर की गई घोषणा के मुताबिक, फोन को चीन की सबसे बड़ी सालाना सेल 11.11 पर रियायती कीमत पर बेचा जाएगा।

डिसप्ले

ओप्पो के7एक्स स्मार्टफोन में 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 90.5 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ 6.50-इंच का फुल-एचडी+ आईपीएस एलसीडी डिसप्ले दिया गया है। वहीं, इसमें सेल्फी के लिए होल-पंच कटआउट दिया गया है। डिस्प्ले की पिक्सल डेंसिटी 405 पीपीआई है और अधिकतम 600 निट ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन मिलती है।

कैमरा

कैमरों की बात करें, तो Oppo K7x में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें एफ/1.7 लेंस के साथ 48-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, एफ/2.2 अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ 8-मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर, और एफ/2.4 लेंस के साथ 2-मेगापिक्सल के मैक्रो और पोर्ट्रेट सेंसर मिलते हैं। सेल्फी के लिए फोन में एफ/2.0 लेंस के साथ 16-मेगापिक्सल सेंसर मिलता है, जिसे होल-पंच डिस्प्ले के अंदर है।

पावरफुल बैटरी

OPPO K7x में बड़ी 5,000mAh बैटरी मिलती है, जो 30 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, 5जी, 4जी एलटीई, जीपीएस, ग्लोनास, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, यूएसबी टाइप-सी समेत कई ऑप्शन शामिल हैं। सेंसर की बात करें, तो फोन में जियोमैग्नेटिक, लाइट, डिस्टेंस, जायरोस्कोप, एक्सलरेशन आदि सेंसर दिए गए हैं। इसके अलावा फोन एंडरॉयड 10 पर आधारित ColorOS 7.2 कस्टम स्किन पर कार्य करता है। इसे भी पढ़ें: OPPO स्मार्टफोंस पर मिल रही है 6 महीने की एक्स्ट्रा वारंटी, वो भी पूरी तरह मुफ्त, जानें कैसे उठाएं लाभ

हार्डवेयर

Oppo K7x को मीडियाटेक डायमेंसिटी 720 चिपसेट के साथ लॉन्च किया है, जो 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस आता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया नहीं जा सकता।

कीमत

Oppo ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट Weibo पर जानकारी दी है कि ओप्पो के7एक्स के एकमात्र 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,399 चीनी युआन (लगभग 15,600 रुपए) है। फोन को ब्लू शैडो और ब्लैक मिरर रंग विकल्पों में सेल किया जाएगा।

  • Website Designing