नई दिल्ली, 10 नवम्बर। नेपाल में मंगलवार देर रात 6.3 तीव्रता का भूकंप आया। नेपाल के डोटी जिले में दर्जनों मकान ढह गए। झटके भारत के दिल्ली, यूपी समेत उत्तर भारत के 4 राज्यों में भी महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप 9 नवंबर रात करीब एक बजकर 57 मिनट पर आया। एपिसेंटर नेपाल के मणिपुर में जमीन से 10 किमी नीचे था। भारत में दिल्ली-NCR, उत्तराखंड, यूपी, बिहार में भी झटके महसूस किए गए।

सुबह से नेपाल में राहत-बचाव अभियान ने रफ्तार पकड़ी है। इस बीच नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादूर देउवान छह लोगों की मौत की देउवान ने भूकंप से हुई परेशानी को कम करने के लिए राहत-बचाव अभियान को तेज करने का निर्देश दिया है। नेपाली पीएम शेर बहादूर देउवान ट्वीट करते हुए भूकंप में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। साथ ही उन्होंने संबंधित एजेंसियों को भूकंप प्रभावित क्षेत्र में घायलों और पीड़ितों को तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing