देश में होने जा रहे फेस्टिव महासेल के ऑफर में ग्राहकों की बल्ले-बल्ले होने वाली है। देश के दोनों शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स एमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर फिर से एक बार फेस्टिव सेल्स शुरू हो रहे हैं। इसके कुछ तारीखों और ऑफर्स की घोषणा की गई है। फ्लिपकार्ट पर 16 अक्टूबर से बिग बिलियन डेज सेल शुरू हो रही है। इसमें अनेकों ऑफर्स पर अभी से टीज किया जा रहा है।

महाराष्ट्र टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक इसमें स्मार्टफोन्स पर मिलने वाले अनेकों ऑफर्स में से एक सबसे जोरदार ऑफर दी गई है। इस सेल्स में एक ऐसा ऑफर है जिसकी चर्चा जोरों पर है। इसमें दो डिस्प्ले वाला LG G8x ThinQ स्मार्टफोन ग्राहकों को केवल 19 हजार 999 रुपये में खरीदकर मिल सकता है जबकि इस फोन की असल कीमत 70 हजार रुपये है।

ये फोन एलजी की ओर से पिछले साल लॉन्च किया गया था। LG G8x ThinQ की विशेषताओं में ड्वेल स्क्रीन एक्सेसरी है। इसकी सहायता से फोन के ड्वेल स्क्रीन डिवाइस में कन्वर्ट किया जा सकता है। इसका मललब एक ही  बार में दो डिस्प्ले का उपयोग किया जा सकता है। ये फोन मल्टीस्किंग के लिए है। फ्लिपकार्ट बिग बिलियन सेज के दौरान इस फोन पर 70 प्रतिशत डिस्काउंट दिया जा रहा है।

फोन में क्या है खास

LG G8x ThinQ में 6.4 इंज के दो ओलेड फुल वीजन डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिजॉल्यूशन 2340×1080 है। इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगल 855 प्रोसेसर दिया गया है। 6 जीबी स्टोरेज के साथ ही फोन पर रियर पैनल पर 12 मेगापिक्सल स्टैंडर्ड और 13 मेगा पिक्सल्स का सुपर वाइड लेन्स का ड्वेल कैमरा सेट अप दिया गया है। इस फोन में 32 मेगा पिक्सल्स की सेल्फी कैमरा और 4,000 mAh बैटरी दी गई है।

  • Website Designing