नई दिल्ली, 10 नवम्बर। महमबूब-ए-इलाही के नाम से दुनियाभर में मशहूर सूफी-सूफी-संत हजरत ख्‍वाजा निजामुद्दीन औलिया का 719वां सालाना उर्स 12 नवम्‍बर से 16 नवम्‍बर तक मनाया जाएगा।

इसके मद्देनज़र दरगाह प्रांगण में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। दरगाह को खूबसूरती से सजाया जा रहा है और उर्स के दौरान अकीदतमंदों के हुजूम के मद्देनज़र सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम भी किए जा रहे हैं।

कोरोना महामारी के बाद इस साल देश-दुनिया से बड़ी संख्‍या में जायरीन के शिरकत करने की उम्‍मीद जताई जा रही है। पड़ोसी देश पाकिस्‍तान से 147 जायरीन का प्रतिनिधिमंडल पहले ही दिल्‍ली पहुंच चुका है। उन्‍हें कड़ी सुरक्षा के बीच पहाड़गंज के एक होटल में ठहराया गया है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing