बोनस पर रार : SAIL में हड़ताल का हुआ ऐलान

सेल में हड़ताल 28 अक्टूबर को होगी। इसके पूर्व 14 अक्टूबर को सेल की सभी संयंत्रों एवं इकाइयों में एक दिवसीय का धरना प्रदर्शन किया जाएगा

Advertisement

नई दिल्ली, 09 अक्टूबर। सेल (SAIL) में बोनस की राशि को लेकर यूनियन और प्रबंधन के बीच रार की स्थिति बनी हुई है। इसी बीच बुधवार को एनजेसीएस यूनियन (NJCS Union) ने वर्चुअल मीटिंग आयोजित की और बापसी चर्चा के बाद सेल में हड़ताल को ऐलान कर दिया।

सेल में हड़ताल 28 अक्टूबर को होगी। इसके पूर्व 14 अक्टूबर को सेल की सभी संयंत्रों एवं इकाइयों में एक दिवसीय का धरना प्रदर्शन किया जाएगा और संबंधित प्रबंधन को हड़ताल का नोटिस थमाया जाएगा।

वर्चुअल मीटिंग में इंटक से संजीव रेड्डी, बीएन चौबे, वंश बहादुर सिंह, हरजित सिंह, पीके बेहरा, रजत दीक्षित, सीटू से तपन सेन, ललित मोहन मिश्र, जेपी त्रिवेदी, बीडी प्रसाद, एटक से विद्यासागर गिरी, रामाश्रय प्रसाद, विनोद कुमार सोनी, एचएमएस से संजय वढावकर, राजेंद्र सिंह, प्रमोद कुमार मिश्र, सुकांता रक्षित तथा बीएमएस से डीके पांडेय, रंजय कुमार, रविशंकर आदि मौजूद रहे।

 

Advertisement
Advertisement