महासमुंद (IP News). महासमुंद में मेडिकल काॅलेज की सौगात मिलने पर संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर का सम्मान किया गया। जिला हाॅस्पिटल में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान संसदीय सचिव श्री चंद्राकर को सम्मानित किया गया।
सोमवार को जिला हाॅस्पिटल में 108 संजीवनी एक्सप्रेस का शुभांरभ व स्वास्थ्य विभाग के कोरोना वारियर्स का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर मौजूद रहे। सर्वप्रथम पूजा अर्चना के बाद संसदीय सचिव श्री चंद्राकर व जनपद अध्यक्ष भागीरथी चंद्राकर ने हरी झंडी दिखाकर 108 संजीवनी एक्सप्रेस को रवाना किया। बाद इसके मुख्य अतिथि श्री चंद्राकर ने कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने अहम भूमिका निभाने वाले स्वास्थ्य विभाग के कोरोना वारियर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान महासमुंद में मेडिकल काॅलेज की सौगात मिलने पर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर का भी सम्मान किया गया। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने सभी का हृदय से आभार जताते हुए कहा कि काफी लंबे समय से जिले में मेडिकल काॅलेज की जरूरत बनी हुई थी जो अब जाकर पूरी हुई है। इससे जिले की मेडिकल सुविधाओं में तेजी से इजाफा होगा और इसका सीधा लाभ यहां के लोगों को होगा। उन्होंने कहा कि मेडिकल काॅलेज की स्थापना के लिए वे लगातार प्रयासरत रहे हैं और शासन-प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराते रहे हैं। 325 करोड़ की लागत से सर्वसुविधायुक्त मेडिकल काॅलेज का निर्माण होना है। मेडिकल काॅलेज के लिए पहली किश्त भी जारी होने के साथ ही सेटअप व मेडिकल काॅलेज के विद्यार्थियों के प्रशिक्षण के लिए हाॅस्पिटल का निर्धारण भी हो गया है। इस अवसर पर सीएचएमओ श्री वारे, सिविल सर्जन डा आरके परदल, डा नागेश्वर राव, डीपीएम संदीप ताम्रकार, जिला पंचायत सदस्य अमर चंद्राकर, पार्षद बबलू हरपाल, राजेंद्र चंद्राकर, यदुनाथ पांडे, प्रकाश आजमानी, जावेद जाफरी, मनीष साहू आदि मौजूद थे।