कोरबा (IP News). छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या निरंतर बढ़ रही है। 24 घंटे के भीतर 31 मरीज पॉज़िटिव मिल चुके हैं। सोमवार को मिले 6 नए केस के साथ ही जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 609 पर पहुंच गया है।

सोमवार को जो 6 मरीज मिले, इनमें कलेक्टोरेट के राजस्व शाखा के तीन कर्मी भी शामिल हैं। एसईसीएल हॉस्पिटल की एक महिला कर्मी सहित पाली के फारेस्ट कॉलोनी व पोड़ी में एक- एक मरीज मिले हैं।

कोरबा जिले में अब हर क्षेत्र से कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है। रविवार को 25 मरीजों की पहचान हुई थी। ये मरीज कोरबा शहरी एरिया के सीआईएसएफ दर्री, एसईसीएल मेन हॉस्पिटल, कोसाबाड़ी, आरपी नगर, जेपी कॉलोनी, दादरखुर्द सहित पाली, करतला से मिले थे। रजगामार में 11 केस मिले थे। इनमें 3 व 9 साल की बच्ची भी है।

  • Website Designing