सिंगरेनी (IP News). सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड प्रबंधन ने अधिकारी और कर्मचारियों की सेवानिवृत्त होने की आयु सीमा बढ़ाकर 61 वर्ष कर दी है। 43 हजार 889 कामगारों को इसका लाभ मिलेगा।

सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (SCCL) के निदेशक मंडल की 557वीं बैठक में यह फैसला लिया गया है।

बताया गया है कि यह निर्णय मार्च 2021 से लागू होगा। यानी इस अवधि में रिटायर हुए 39 अधिकारी तथा 689 कर्मचारियों को पुनः नियोजित किया जाएगा।

यहां बताना होगा कि सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड में 51 प्रतिशत की भागीदारी तेलंगाना सरकार तथा 49 फीसदी की हिस्सेदारी केन्द्र सरकार के पास है। तेलंगाना राज्य सरकार ने अपने कर्मियों के रिटायरमेंट की आयु सीमा 61 वर्ष की थी। इसी के तहत एससीसीएल प्रबंधन ने यह निर्णय लिया है।

एससीसीएल की खदानों से 50 मिलियन टन से अधिक कोयला उत्पादित होता है। कंपनी में 43 हजार 889 अधिकारी, कर्मचारी कार्यरत हैं।

निदेशक मंडल ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए नौकरियों में 10 प्रतिशत आरक्षण देने का भी फैसला किया है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

  • Website Designing