CIL Head Office
CIL Head Office

कोलकाता। कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) का कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा मोजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल – जून 2022) में 178.31 फीसदी बढ़ा है।

कंपनी ने बताया कि जून तिमाही में उसका कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा बढ़कर 8,834.22 करोड़ रुपये रहा, जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी को 3,174.15 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा हुआ था।

इसे भी पढ़ें : कॅमर्शियल माइनिंग : 17 कोल ब्लॉक के लिए योग्य बोलीदाता कंपनियों की सूची हुई जारी

कोल इंडिया लिमिटेड ने बुधवार को जून तिमाही के नतीजे जारी किए। कोल इंडिया ने बताया कि जून तिमाही में उसका रेवेन्यू 38.79 फीसदी बढ़कर 35,092.17 करोड़ रुपये रहा. जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 25,282.75 करोड़ रहा था।

कोल इंडिया की कुल इनकम पहली तिमाही में बढ़कर 36,087 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 25,963 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी का कुल खर्च जून तिमाही में बढ़कर 23,985 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 21,626.5 करोड़ रुपये था।

इसे भी पढ़ें : कोल इंडिया : 7 में 5 अनुषांगिक कंपनियों में निदेशक कार्मिक का पद रिक्त, प्रभार के भरोसे चल रहा काम

कंपनी ने बताया कि जून तिमाही में उसका रॉ कोल उत्पादन बढ़कर 15.97 करोड़ टन रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 12.39 करोड़ टन था। रॉ कोल का ऑफटेक जून तिमाही में बढ़कर 17.74 करोड़ टन रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 16.04 टन था। 2 कोल इंडिया ने जून तिमाही में ई- नीलामी के जरिए 2.1 करोड़ टन की बिक्री की।

कंपनी प्रति टन 4,340 रुपये का भाव हासिल करने में कामयाब रही। जून तिमाही में कोल इंडिया ने पावर सेक्टर को 15.24 करोड़ टन कोयले की सप्लाई भेजी, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के मुकाबले 19 फीसदी अधिक है।

कोल सेक्टर की खबरें पढ़ने क्लिक करें : https://www.industrialpunch.com/category/coal/ 

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing