नई दिल्ली, 22 फरवरी। कोयला मंत्रालय ने 03 नवंबर, 2022 को वाणिज्यिक कोयला खानों की नीलामी के छठे दौर और पांचवें दौर की दूसरे प्रयास की शुरुआत की थी, जिसे उद्योग जगत से अभूतपूर्व समर्थन मिला तथा 36 कोयला खानों के लिए 96 बोलियां प्राप्त हुईं, जिनमें पहली बार बोली लगाने वालों की भागीदारी भी शामिल थी। यह बोली लगाने वालों के उत्साह और कोयला खनन क्षेत्र के प्रति सकारात्मक भावना को दर्शाता है।

इसे भी पढ़ें : कोल इंडिया लिमिटेड ने देशभर में 30 खदान क्षेत्रों को इको-टूरिज्म स्थलों में बदला

तकनीकी मूल्यांकन पूरा होने के बाद सोमवार, 27 फरवरी, 2023 से एक से अधिक बोली प्राप्त करने वाले 27 कोयला खानों को अग्रिम नीलामी के लिए रखा जाएगा। बोली लगाने वालों को नीलामी प्रक्रिया से परिचित कराने के लिए अभ्यास ई-नीलामी शुक्रवार, 24 फरवरी, 2023 को आयोजित की जाएगी।

  • Website Designing