नई दिल्ली, 06 मई। मंगलवार को नई दिल्ली में कोल इंडिया (CIL) की एपेक्स जेसीसी (Apex JCC) की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में कर्मचारियों के ड्रेस कोड (Dress Code) के लिए 12 हजार 500 रुपए पर मुहर लगाई गई है।
एपेक्स जेसीसी की बैठक की अध्यक्षता सीआईएल चेयरमैन पीएम प्रसाद ने की। इस दौरान उत्पादन और उत्पादकता को लेकर चर्चा की गई। सीआईएल प्रबंधन द्वारा कोल इंडिया तथा अनुषांगिक कंपनियों के 2025- 26 के लिए निर्धारित उत्पादन लक्ष्य के आंकड़े प्रस्तुत किए गए एवं इस लक्ष्य तक पहुंचने जोर लगाने कहा गया। अन्य विषयों पर भी विचार विमर्श किया गया।
बैठक में सीआईएल के निदेशक (मानव संसाधन) विनय रंजन सहित यूनियन प्रतिनिधि के तौर पर एचएमएस से नाथूलाल पाण्डेय, एटक से रमेन्द्र कुमार, सीटू से रामनंदन तथा बीएमएस से के. लक्ष्मा रेड्डी की उपस्थित रही।