अडानी ने एनटीपीसी को विदेशी कोयला आपूर्ति करने का किया करार

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अडानी इंटरप्राइजेज लिमिटेड ने देश की सबसे बड़ी बिजली कंपनी एनटीपीसी को विदेशी कोयला की आपूर्ति करने का करार हासिल किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अडानी इंटरप्राइजेज लिमिटेड ने देश की सबसे बड़ी बिजली कंपनी एनटीपीसी को विदेशी कोयला की आपूर्ति करने का करार हासिल किया है।

इसे भी पढ़ें : JBCCI- XI : इस माह प्रस्तावित तीसरी मीटिंग को लेकर सुगबुगाहट शुरू

बताया गया है कि इस करार के तहत अडानी इंटरप्राइजेज लिमिटेड द्वारा एनटीपीसी को 10 लाख टन कोयले की आपूर्ति की जाएगी। एनटीपीसी ने अक्टूबर में कोल आपूर्ति के लिए टेंडर जारी किया था।

जानकारी के अनुसार कोलकाता स्थित सरकारी कंपनी दामोदर घाटी कार्पोरेशन (डीवीसी) लिमिटेड द्वारा भी अपने विद्युत संयंत्र के लिए 10 लाख टन कोल सप्लाई के लिए अडानी के प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है।

यहां बताना होगा कि अडानी इंटरप्राइजेज लिमिटेड आयातित कोल के कारोबार की सबसे बड़ी कंपनी है।

इसे भी पढ़ें : गुरुद्वारे से हुई उस अनाउंसमेंट के बाद एसपीजी ने प्रधानमंत्री मोदी को तत्काल से वहां से निकालने का लिया निर्णय

इधर, कोयला मंत्रालय द्वारा निरंतर कोल का आयात कम किए जाने पर जोर दिया जा रहा है। बावजूद इसके विद्युत संयंत्रों के लिए विदेशी कोयला मंगाने बड़े करार किए जा रहे हैं।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing