जम्मू-कश्मीर, 09 जुलाई। अमरनाथ में बादल फटने की घटना में अब तक 16 लोगों की मृत्यु की खबर है। 40 लोग अभी भी लापता हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन किय जा रहा है।

जम्मू-कश्मीरः अमरनाथ में बादल फटने के बाद बालटाल में भारतीय सेना बचाव अभियान में लगी है। एनडीआरएफ के डीजी अतुल करवाल के मुताबिक, बादल फटने से अब तक 16 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।

आईएएफ अधिकारी ने बताया कि अमरनाथ में बादल फटने के बाद अब तक 29 लोगों को बचाया गया है जिनमें से 9 गंभीर रूप से घायल हैं।

आईटीबीपी के पीआरओ विवेक कुमार पांडेय ने बताया कि यात्रा फिलहाल के लिए रोक दी गई है। लोगों को हम सलाह दे रहे हैं कि वह ऊपर न जाए। सभी यात्री सुरक्षित हैं और चिंता की बात नहीं है। दोपहर बाद काफी हद तक स्थिति सामान्य होने की संभावना है और अगर प्रशासन निर्णय लेगा तो यात्रा फिर से शुरू कर सकते हैं।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing