एशियाई जूनियर मुक्केबाजी : 11 महिला और 4 पुरुष खिलाड़ियों सहित भारत के 15 मुक्केबाज स्वर्ण पदक के लिए खेलेंगे

जॉर्डन की राजधानी अम्मान में चल रही एशियाई युवा और जूनियर मुक्केबाजी चैंपियनशिप में वंशज और अमन सिंह बिष्ट ने युवा पुरुष श्रेणी के फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

जॉर्डन की राजधानी अम्मान में चल रही एशियाई युवा और जूनियर मुक्केबाजी चैंपियनशिप में वंशज और अमन सिंह बिष्ट ने युवा पुरुष श्रेणी के फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

वंशज 63 दशमलव पांच किलोग्राम श्रेणी में सीरिया के अहमद नबा को और बिष्ट 92 किलोग्राम से अधिक भारवर्ग में कज़ाकिस्तान के टिम ओफेपोताशोव को हराकर फाइनल में पहुंचे हैं।

वंशज और अमन के अलावा 48 किलोग्राम श्रेणी में विश्वनाथ सुरेश इस बार पुरुष फाइनल में पहुंचने वाले तीसरे भारतीय हैं। फाईनल मुकाबला कल होगा।

एक अन्य मुक्केबाज आनंद यादव ने 54 किलोग्राम श्रेणी में उज्बेकिस्तान के अब्दोवली को पराजित कर कांस्य जीता है।

महिला वर्ग के फाइनल में कल सात भारतीय मुक्केबाज खिताब के लिए रिंग में उतरेंगे।

प्रतियोगिता के जूनियर मुकाबलों के फाइनल में आज 15 भारतीय मुक्केबाज स्वर्ण के लिए दावेदारी पेश करेंगे। इनमें 11 महिलाएं और चार पुरुष हैं।

इस चैंपियनशिप में भारतीय मुक्केबाज अब तक जूनियर श्रेणी में 21 और युवा श्रेणी में 18 पदक जीत चुके हैं।

प्रतियोगिता में 21 देशों के 352 मुक्केबाजों ने हिस्सा लिया है। इनमें ईरान, कजाकिस्तान, मंगोलिया, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान के मुक्केबाज शामिल हैं।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing