कोरबा (IP News). भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) के स्मेल्टर प्लांट के विस्तार परियोजना के लिए पर्यावरणीय स्वीकृति हेतु 17 फरवरी को लोक सुनवाई होगी। बालको द्वारा 5.10 टन का क्षमता विस्तार किया जाएगा। वर्तमान में कंपनी द्वारा 5.70 लाख टन एल्यूमिनियम उत्पादन किया जा रहा है।

कंपनी द्वारा प्रस्तुत पर्यावरण प्रभाव आंकलन रिपोर्ट के अनुसार विस्तार प्रोजेक्ट के लिए 39.66 हेक्टेयर भूमि की आवश्यकता होगी। बालको के पास वर्तमान संयंत्र परिसर में ही जमीन उपलब्ध है। 5.10 लाख टन एल्यूमिनियम तैयार करने के लिए 9.89 लाख टन एल्यूमिना की खपत होगी। प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 6,387 करोड़ रुपए है। नए संयंत्र में 1050 कर्मचारियों की आवश्कता होगी। कंपनी के अनुसार नया स्मेल्टर संयंत्र ब्राउनफील्ड तकनीक पर आधारित होगा। 17 फरवरी को लोक सुनवाई बालको के डा. अंबेडकर स्टेडियम में होगी।

यहां बताना होगा कि स्मेल्टर विस्तार परियोजना के पर्यावरणीय मंजूरी के लिए 7 जून, 2018 को लोक सुनवाई आयोजित की गई थी, लेकिन इस स्थगित सुनवाई आयोजित की गई थी, लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया था। ढाई साल बाद पुनः लोक सुनवाई के लिए नई तारीख तय की गई है।

  • Website Designing