कोरबा (IP News). वेदांता समूह ने अपने कोविड वारियर्स को सामुदायिक सेवाओं, वेदांता केयर्स फील्ड अस्पताल परियोजना की स्थापना और जरूरतमंदों के लिए ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने जैसे बेहतरीन कार्यों के लिए प्रतिष्ठित चेयरमैन सम्मान प्रदान किया है। कंपनी ने लगातार दूसरे वर्ष कोविड वारियर्स को सम्मानित एवं प्रोत्साहित किया गया जिन्होंने कंपनी के समन्वयन में समुदाय की मदद की दिशा में उत्कृष्ट कार्य किए।

कोविड अस्पताल परियोजना की विशेष श्रेणी में भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड बालको के प्रशासन एवं सुरक्षा प्रमुख अवतार सिंह तथा जनसंपर्क एवं संवाद प्रमुख मानसी चौहान को “चेयरमैन पुरस्कार” से नवाजा गया है।

कोविड अस्पताल परियोजना की विशेष श्रेणी में ही बालको के रोहित सोनी, नीतीश रेड्डी, एस. वेंकटाकुमार और गोविंद अग्रवाल को “चेयरमैन पुरस्कार” प्रदान किया गया है। इसी तरह बालको के निकेत श्रीवास्तव और किरण वनामा को व्ही-बॉस पहल के अंतर्गत विशिष्ट ऊर्जा खपत कम करने और वोल्यूम बढ़ाने के लिए पुरस्कार मिला। वर्किंग कैपिटल में सुधार और इनकम टैक्स आउटफ्लो के लिए प्रतीक जैन सम्मानित किए गए। वर्ष 2021 में ‘ग्रेट प्लेस टू वर्क’ के रूप में वेदांता की ब्रांडिंग और पोजिशनिंग के लिए युक्ति वर्मा पुरस्कृत हुईं। मोनेश पांडेय, शैलंेद्र कुमार पांडेय और बोधादित्य चंद्रा को ऑक्सीजन उत्पादन और आपूर्ति के लिए सम्मानित किया गया। बालको सीईओ अभिजीत पति ने सभी बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

यहां बताना होगा कि बालको प्रबंधन ने कोरोना की दूसरी लहर से निपटने की दिशा में लगभग डेढ़ लाख नागरिकों की मदद की। सामुदायिक विकास कार्यक्रम के अंतर्गत बालको ने ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता और सैनिटाइजेशन अभियान संचालित किया। जिला प्रशासन का सहयोग करते हुए बालको ने पीपीई किट और दवाइयां वितरित कीं। कोरोना से लड़ने के लिए नया रायपुर में 100 बिस्तरों का अत्याधुनिक बालको फील्ड अस्पताल स्थापित किया गया। परियोजना उन्नति और वेदांता स्किल स्कूल के जरिए जरूरतमंद नागरिकों के लिए आजीविका के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

  • Website Designing