Advertisement

कोरबा, 18 सितम्बर। भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (Balco) के विद्युत संयंत्र कोयले की कमी से जुझ रहे हैं। एसईसीएल (SECL) से कोयले की पर्याप्त आपूर्ति नहीं हो रही है।

यहां बताना होगा कि छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में वेदांता समूह (Vedanta Group) का भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड स्थित है। बालको के 1200 मेगावाट एवं 540 मेगावाट क्षमता के दो विद्युत संयंत्र प्रचालन में है। 540 मेगावाट क्षमता वाला संयंत्र पूर्णतः केप्टिव श्रेणी का है। इसी तरह 1200 मेगावाट क्षमता वाले संयंत्र की 3 एवं 4 नम्बर केप्टिव श्रेणी की है। 1 एवं 2 नम्बर इकाई से उत्पादित बिजली की बिक्री की जाती है।

कुल 1740 मेगावाट (MW) क्षमता वाले संयंत्र के लिए 85 प्रतिशत पीएलएफ की स्थिति मेंं 27 हजार टन से अधिक कोयले की आवश्यकता होती है। बालको को स्वंय की खदान एवं एसईसीएल से सब ग्रुप प्लान के माध्यम से कोयला मिलता है।

इधर, बताया गया है कि एसईसीएल से ईंधन की पर्याप्त आपूर्ति नहीं हो पा रही है। जानकारी के अनुसार बालको के पास महज 3 दिनों का ही कोल स्टॉक है। एसईसीएल से पर्याप्त कोयला नहीं मिलने की स्थिति लंबे समय से बनी हुई है।

Advertisement

industrial punch is now on Whatsapp Channels. Click here to join

Advertisement