बशर-अल-असद चौथी बार चुनाव जीतने के बाद अगले कार्यकाल के लिए सीरिया के राष्‍ट्रपति बने रहेंगे। असद सन 2000 से राष्‍ट्रपति पद पर हैं। वे अपने पिता हफीज के स्‍थान पर राष्‍ट्रपति बने थे जिन्‍होंने एक चौथाई से अधिक सदी तक शासन किया था।

सीरिया में विपक्ष ने चुनाव को धोखा बताया है और अमरीका तथा यूरोपीय देशों ने कहा है कि चुनाव स्‍वतंत्र और निष्‍पक्ष नहीं थे। सीरिया में एक दशक से संघर्ष जारी है और गृह युद्ध में करीब तीन लाख 88 हजार लोग मारे जा चुके हैं। देश की आबादी के बडे हिस्‍से को अपने घर छोडने पर मजबूर होना पडा है और करीब 60 लाख लोगों ने विदेश में शरण ली है। चुनाव, सरकारी नियंत्रण वाले क्षेत्रों और सीरिया के कुछ दूतावासों में कराया गया।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing