कोल इंडिया के खेमे में आया 200 टन क्षमता वाला माइनिंग ट्रक, BEML ने किया है विकसित

बीईएमएल के मैसूरु परिसर में सीआईएल के निदेशक (तकनीक) बिनय दयाल ने बीईएमएल के निदेशक एमवी राजशेखर (एमएंडसी) से इस माइनिंग ट्रक को हैंडओवर लिया।

भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) द्वारा विकसित 200 टन क्षमता वाला माइनिंग ट्रक (BH205E) कोल इंडिया को सौंपा गया है।

बीईएमएल के मैसूरु परिसर में सीआईएल के निदेशक (तकनीक) बिनय दयाल ने बीईएमएल के निदेशक एमवी राजशेखर (एमएंडसी) से इस माइनिंग ट्रक को हैंडओवर लिया।

ट्रक की खूबी यह है कि यह एसी इलेक्ट्रिक ड्राइव वाला है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

  • Website Designing