Jagdeep Dhankhar
Jagdeep Dhankhar

नई दिल्ली, 16 जुलाई। भारतीय जनता पार्टी ने आज पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए का उम्मीदवार घोषित किया है। नई दिल्ली में भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।

जगदीप धनखड़ भाजपा के जाट नेता हैं और राजस्थान के रहने वाले हैं। 70 साल के धनखड़ 30 जुलाई, 2019 को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल नियुक्त हुए थे। वे 1989 से 1991 तक राजस्थान के झुंझुनू से लोकसभा सांसद रहे। यह चुनाव उन्होंने जनता दल की टिकट से जीता था। 1989 से 1991 तक वीपी सिंह और चंद्रशेखर सरकार में केन्द्रीय मंत्री भी रहे। जगदीप धनखड़ 11 सालों तक कांग्रेस में रहे हैं। अजमेर से कांग्रेस की टिकट पर वे लोकसभा का चुनाव हार गए थे। 2003 में उन्होंने भाजपा प्रवेश किया था। इसके बाद अजमेर के किशनगढ़ से विधायक चुने गए।

18 मई, 1951 को झुंझुनू में जन्मे धनखड़ माने हुए वकील भी हैं। वे सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता हैं। राजस्थान हाईकोर्ट आर एसोसिएशन के अध्यक्ष रह चुके हैं।

बंगाल के राज्यपाल के तौर पर उनकी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच कई तल्खियां सामने आ चुकी हैं।

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ के एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में चुने जाने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “मुझे यकीन है कि वे राज्यसभा में उत्कृष्ट अध्यक्ष होंगे और राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से सदन की कार्यवाही का मार्गदर्शन करेंगे।“

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing