TS Singhdeo
TS Singhdeo

रायपुर, 16 जुलाई। केन्द्र की मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी स्कीम प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर टीएस सिंहदेव ने भूपेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

इसे भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ : टीएस सिंहदेव ने पंचायत मंत्री के पद से दिया इस्तीफा

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग का मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में सिंहदेव ने लिखा है कि राज्य के 8 लाख बेघर लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला। उन्होंने लिखा, योजना के लिए राशि उपलब्ध कराने को लेकर कई बार चर्चा की, लेकिन राज्य सरकार ने अपना अंशदान उपलब्ध नहीं कराया। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में बेघर लोगों के लिए एक भी आवास नहीं बनाया जा सका।

इसे भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ : टीएस बाबा के इस्तीफे से कांग्रेस की उठापटक आई सामने, भाजपा ने ली चुटकी – त्रस्त है मंत्री, त्रस्त है जनता – सरकार है फेल

टीएस सिंहदेव ने मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना को लेकर भी आरोप लगाए हैं। पेसा एक्ट के तहत जल, जंगल, जमीन से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं को बदल कर कैबिनेट की प्रेसिका में बदल दिया गया। इसके लिए भारसाधक मंत्री को विश्वास में नहीं लिया गया। सिंहदेव ने पत्र में और रोजगार सहायकों के मुद्दो लेकर भी अपनी बात रखी है।

  • Website Designing