प्राइवेटाइजेशन की प्रक्रिया से गुजर रही सरकारी तेल कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) ने सभी अनुमानों को गलत साबित करते हुए वित्त वर्ष 2020-21 की अंतिम तिमाही में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। Q4 में BPCL का नेट प्रॉफिट 11,940 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 2958 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

BPCL के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 31 मार्च 2021 को खत्म वित्त वर्ष के लिए कंपनी के शेयरहोल्डर्स को 10 रुपये फेसवैल्यू वाले शेयर पर 58 रुपये लाभांश देने की घोषणा की है, जिसमें प्रति इक्विटी शेयर 35 रुपये का वन-टिम डिविडेंड शामिल है। निवेशकों को फाइनल डिविडेंड उसके AGM की घोषणा के 30 दिनों के अंदर दिया जाएगा। यह फाइनल डिविडेंड कंपनी द्वारा दिए गए 21 रुपये के इंटरिम डिविडेंड के अतिरिक्त है।

BPCL ने अपने Q4 रिजल्ट्स की घोषणा आज बाजार बंद होने के बाद की, जिससे कंपनी के स्टॉक्स पर आज मार्च तिमाही के नतीजों का कोई असर नहीं पड़ा। आज BSE पर कंपनी के शेयर 0.68% की गिरावट के साथ 471.30 रुपये पर बंद हुए। वहीं, NSE पर इसके शेयर 087% की गिरावट के साथ 470.25 रुपये पर बंद हुए।

  • Website Designing