नई दिल्ली। सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने कहा है कि इसकी मल्टी-रिचार्ज सुविधा का उपयोग करने वाले प्रीपेड उपयोगकर्ताओं को बिना किसी एक्स्ट्रा कॉस्ट के 5 जीबी फ्री कॉम्प्लिमेंट्री डेटा दिया जाएगा। इस ऑफर की जानकारी बीएसएनएल चेन्नई सर्कल की तरफ से दी गई है, जिसमें बताया गया कि यह ऑफर प्रमोशनल आधार पर 90 दिनों के लिए पेश किया गया है। गौरतलब है कि बीएसएनएल ने जुलाई में अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए मल्टी-रिचार्ज फैसिलिटी शुरू की थी। मल्टीपल रिचार्ज प्लान से बीएसएनएल प्रीपेड ग्राहकों को अपने वर्तमान एक्टिव प्लान वाउचर (पीवी) और स्पेशल टैरिफ वाउचर (एसटीवी) की एक्सपायरी का इंतेजार किए बिना एडवांस में रिचार्ज करने की सुविधा मिलती है।

कई प्लानों पर मिल रहा फ्री डेटा

बीएसएनएल चेन्नई सर्कल द्वारा जारी किए गए सर्कुलर के अनुसार फिलहाल 5 जीबी फ्री डेटा केवल चेन्नई और तमिलनाडु सर्कल में दिया जा रहा है। बीएसएनएल के मुताबिक जिन एसटीवी पर ये बेनेफिट मिल रहा है उनमें 98 रुपये, 99 रुपये, 118 रुपये, 187 रुपये और 319 रुपये के प्लान शामिल हैं। इसी तरह बीएसएनएल ने बताया है कि जिन पीवी पर ये बेनेफिट दिया जा रहा है उनमें 186 रुपये, 429 रुपये, 485 रुपये, 666 रुपये और 1999 रुपये के रिचार्ज शामिल हैं। ये सभी प्लान्स बोनस डेटा के लिए योग्य हैं।

कितने दिन की होगी वैलिडिटी

वे बीएसएनएल प्रीपेड ग्राहक जो अपने पिछले रिचार्ज की समाप्ति से पहले दूसरे या तीसरे रिचार्ज की शुरुआत करते हैं उन्हें ये फ्री डेटा तुरंत दिया जा रहा है। इस 5 जीबी डेटा की वैलिडिटी 22 दिनों की होगी। 5 जीबी डेटा बेनेफिट प्लान 22 अगस्त 2020 से 19 नवंबर 2020 तक प्रभाव में रहेगा। इसके साथ ही बीएसएनएल देश में अपने ब्रॉडबैंड ग्राहकों के लिए भी नए ऑफर पेश कर रही है।

मिलेगा फुल टॉकटाइम

इसके अतिरिक्त यह भी घोषणा की गई कि बीएसएनएल चेन्नई और तमिलनाडु सर्कल में प्रत्येक रविवार को 100 रुपये के टॉप अप के साथ फुल टॉक टाइम देगी। बीएसएनएल प्रीपेड यूजर्स के लिए फुल टॉक टाइम का प्रमोशनल ऑफर 22 अगस्त 2020 से 18 नवंबर, 2020 तक जारी रहेगा। बीएसएनएल जिस तरह कुछ चुनिंदा रिचार्ज पर चुने हुए सर्किलों में फ्री 5 जीबी डेटा दे रही है, उसी तरह एयरटेल भी अपने ग्राहकों को फ्री में डेटा देती रहती है। हाल ही में कंपनी ने अपने चुनिंदा ग्राहकों को 1-1 जीबी डेटा दिया था। अब एयरटेल की तरफ से 1 साल का फ्री एक्सट्रीम प्रीमियम सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। इस सब्सक्रिप्शन से ग्राहकों को ढेर सारा फ्री कंटेट मिलेगा। इनमें मूवीज और टीवी शो शामिल हैं।

  • Website Designing