केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों के सामने ही प्रश्नपत्र के बंडल खोले जायेंगे। बोर्ड ने इस बार प्रश्नपत्रों को केंद्र पर खोलने की प्रक्रिया में बदलाव किया है। इसकी जानकारी तमाम परीक्षा केंद्रों को दे दी गयी है।

बोर्ड की मानें तो बैंक से प्रश्नपत्र खुद केंद्राधीक्षक लाने जायेंगे। प्रश्न पत्र केंद्र तक पहुंचने और परीक्षार्थियों के सामने खोलने के दौरान उसकी मोबाइल से ट्रैकिंग होगी। इसके लिए बोर्ड ने जीओ मैपिंग सिस्टम का सहारा लिया है। केंद्राधीक्षक के मोबाइल से प्रश्न पत्र कहां तक पहुंचा, इसकी ट्रैकिंग सीबीएसई द्वारा की जायेगी।

ज्ञात हो कि सीबीएसई की सैद्धांतिक परीक्षा 15 फरवरी से शुरू हो रही है। 12वीं वोकेशनल कोर्स की परीक्षा 15 फरवरी से ,10वीं के वोकेशनल कोर्स की परीक्षा 21 फरवरी से शुरू होगी। इसके बाद मुख्य विषयों की परीक्षा 12वीं की दो मार्च और 10वीं की तीन मार्च से शुरू होगी। 12वीं परीक्षा 19 मार्च तक और 10वीं की 20 मार्च तक चलेगी।

रौल नंबर से गूगल पर मिलेगा परीक्षा केंद्र 
परीक्षार्थी समय से परीक्षा केंद्र पर पहुंच सकें, इसके लिए इस बार एग्जाम सेंटर लैक्टर एप बनाया गया है। इस एप के माध्यम से परीक्षार्थी गूगल मैप से केंद्र को खोज पायेंगे। रौल नंबर एप में डालने से गूगल मैप से केंद्र खोजा जा सकेगा। इसके साथ ही सभी केंद्रों का लाइव टेलीकास्ट भी होगा।

  • Website Designing