ज्ञात हो कि पहली बार सीबीएसई देश भर के बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए विषय वार फार्मेट तैयार किया हैं।

बोर्ड ने ये फार्मेट है बताया 
साइंस पेपर में उत्तर लिखने का फार्मेट – हेडिंग, सब-हेडिंग, मुख्य बिंदु साइंस पेपर में प्रश्नों का उत्तर तीन हिस्सों में बंटा होना चाहिए। पहला हेडिंग जरूर लिखें। दूसरा सब-हेडिंग और तीसरा मुख्य बिंदुओं पर फोकस करें।

साइंस पेपर में इस फॉर्मेट में अगर उत्तर लिखते हैं तो आपको ज्यादा से ज्यादा अंक मिलेंगे। 

इस संबंध में सेंट माइकल हाई स्कूल के शिक्षक आरके ठाकुर ने बताया कि साइंस विषय में थ्योरी में उत्तर इसी तरह लिखा जाना चाहिए। हालांकी एक और दो अंक वाले प्रश्नों का जवाब एक शब्द या एक लाइन में होनी चाहिए। इस फॉर्मेट का इस्तेमाल भौतिकी, रसायन और जीवविज्ञान में छात्र कर सकते हैं।

सोशल साइंस में उत्तर लिखने का फार्मेट –  
इंट्रोडक्शन दे, मुख्य उत्तर लिखे। जरूरी तारीखों और नामों को अंडरलाइन करें। अंत में सारांश जरूर लिखें सोशल साइंस के उत्तर थोड़े लंबे होते हैं। ऐसे में छात्र अगर उत्तर तीन हिस्सों में विभाजित करके लिखें तो कॉपी जांचने वाले शिक्षकों के लिए समझना आसान होता हैं।

त्रिभुवन स्कूल की शिक्षिका पुष्पा सिंह ने बताया कि सामाजिक विज्ञान में पहले संबंधित टॉपिक की जानकारी लिखना चाहिए। इसके बाद उत्तर का मुख्य प्वाइंट हो। इसमें अगर तारीख और नाम लिखें तो उसे अंडरलाइन जरूर करें। यह फार्मेट 12वीं के इतिहास, भूगोल और नागरिक शास्त्र में इसी फार्मेट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

गणित में उत्तर लिखने का फार्मेट  –  टॉपिक की शुरूआत, फार्मूला और मुख्य स्टेप और अंतिम उत्तर गणित के सवाल बनाने के लिए ये फार्मेट सबसे सही हैं। सेंट माइकल हाई स्कूल के शिक्षक संजय सिंह ने बताया कि गणित विषय में फार्मूला और मुख्य स्टेप को क्लियर लिखें। इस फार्मेट का इस्तेमाल फिजिक्स और केमेस्ट्री के न्यूमेरिकल वाले प्रश्न के उत्तर देने में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

संयम भारद्वाज (परीक्षा नियंत्रक, सीबीएसई) ने कहा- परीक्षा में प्रश्नों का उत्तर का क्या फार्मेट हो जिससे शिक्षक पूरे अंक देते हैं। इसकी समीक्षा बोर्ड स्तर पर इस बार की गयी हैं। समीक्षा के बाद अब चुकी दो महीने शेष है तो छात्र इस फार्मेट से अपनी तैयारी को अंतिम रूप दे सकते हैं।

  • Website Designing