केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई ने 12वीं कक्षा के उन विद्यार्थियों के लिए परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया है जो परीक्षा में भाग लेकर अपने अंकों में सुधार करना चाहते हैं। ये परीक्षाएं 16 अगस्त से 15 सितंबर तक होंगी।

बोर्ड ने एक वक्तव्य में बताया है कि बोर्ड परीक्षाओं में कम्पार्टमेंट श्रेणी के छात्रों के लिए भी परीक्षाएं कराई जाएंगी। परीक्षा के लिए पंजीकरण पोर्टल सीबीएसई की वेबसाइट पर जल्दी ही चालू हो जाएगा। सीबीएसई ने बताया है कि 2021 में घोषित परिणामों के आधार पर अंकों में सुधार और कंपार्टमेंट की परीक्षा के लिए पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा।

इससे पहले सीबीएसई ने पिछले महीने की 30 तारीख को वैकल्पिक मूल्यांकन मापदंड के आधार पर 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित किये थे।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing