सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) पर 8.25% ब्याज दर को मंजूरी दे दी है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने 28 फरवरी को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए EPF जमा पर 8.25% की ब्याज दर को बरकरार रखने का फैसला किया था।
फरवरी 2024 में ईपीएफओ की ब्याज दर पर फैसला ईपीएफओ के केंद्रीय न्यासी बोर्ड की बैठक में लिया गया था। इसके बाद इसे अंतिम मंजूरी के लिए वित्त मंत्रालय को भेजा गया था।