नई दिल्ली, 20 अगस्त। छत्तीसगढ़ में स्थित एनटीपीसी (NTPC) के संयंत्रों ने बीते वित्तीय वर्ष 2022- 23 में 1409 मीट्रिक टन कोयला आयात (Import) किया है। विदेश से सबसे ज्यादा कोयला सीपत संयंत्र ने मंगाया।

इसे भी पढ़ें : Commercial Coal Mining : सफलता का % केवल 15, लेकिन हल्ला शत प्रतिशत के बराबर का, पोल खोलती यह रिपोर्ट : 

वित्तीय वर्ष 2022- 23 में 2980 मेगावाट क्षमता वाले एनटीपीसी सीपत संयंत्र ने 695 मीट्रिक टन कोयला आयात किया। जबकि 2021- 22 में 285 मीट्रिक टन कोयला विदेश से मंगाया गया था।

एनटीपीसी लारा ने वित्तीय वर्ष 2022- 23 में 446 मीट्रिक टन कोयला आयातित किया। 2600 मेगावाट क्षमता वाले एनटीपीसी कोरबा ने बीते साल 98 मीट्रिक टन कोयला आयात किया था। एनटीपीसी और सेल के संयुक्त उपक्रम भिलाई टीपीएस के लिए 170 मीट्रिक टन कोयला आयात किया गया।

छत्तीसगढ़ में स्थित निजी क्षेत्र के विद्युत संयंत्रों ने भी विदेश से कोयला मंगाया। बालको (Balco) चार साल से कोयला आयात कर रहा है। बालको ने 2020- 21 में 41 मीट्रिक टन कोयला आयात किया। इसी तरह बालको द्वारा 2021- 22 में 52, 2022- 23 में 101 तथा चालू वित्तीय की पहली तिमाही में 38 मीट्रिक टन कोयला आयात किया गया।

इसे भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज : बेहतर कार्य करने वालों को चेयरमेन अंकित आनंद ने किया पुरस्कृत

जिंदल )Jindal) के तमनार टीपीएस ने बीते साल 211 तथा चालू वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में 114 मीट्रिक टन कोयला इम्पोर्ट किया। ओपी जिंदल टीपीएस के लिए वित्तीय वर्ष 2022- 23 में 116 मीट्रिक टन कोयला आयातित किया।

  • Website Designing