रायपुर, 09 फरवरी। छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने बजट में कटघोरा से डोंगरगढ़ रेल लाइन निर्माण को तीव्र गति से करने के लिए 300 करोड़ का प्रावधान किया है।

सितम्बर 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने कटघोरा से डोंगरगढ़ तक 294.53 किलोमीटर की नई ब्रॉड गेज विद्युतीकृत लाइन को मंजूरी दी थी।

छत्तीसगढ़ सरकार की इक्विटी भागीदारी के साथ परियोजना की अनुमानित लागत 5950.47 करोड़ रुपये निर्धारित की गई थी। परियोजना एसपीवी अर्थात् छत्तीसगढ़ कटघोरा-डोनगढ़गढ़ रेलवे लिमिटेड द्वारा छत्तीसगढ़ रेलवे कॉपोरेशन लिमिटेड (सीआरसीएल) और निजी हितधारकों के माध्यम से रेल मंत्रालय और छत्तीसगढ़ सरकार की इक्विटी भागीदारी के साथ कार्यान्वित की जानी थी। कटघोरा से डोंगरगढ़ रेल लाइन निर्माण की परियोजना मूल रूप से कोयला एवं अन्य खनिज ढुलाई के लिए बनाई गई है।

डोंगरगढ़ से कटघोरा रेल लाइन के लिए बीच कुल 27 स्टेशन प्रस्तावित हैं। इसमें 12 स्टेशन राजनांदगांव जिले में और 15 स्टेशन कवर्धा से कटघोरा के बीच बनेंगे। खास बात यह है कि उक्त रेल लाइन के बनने के बाद नागपुर झारसुगुडा रेलमार्ग पर चलने वाले मालगाड़ियों का लोड कम होगा। इससे मालगाड़ियों की गति भी बढ़ेगी। इसी तरह 27 स्टेशन वाले हिस्सों में पहली बार रेल लाइन पहुंचेगी।

  • Website Designing