नई दिल्ली, 27 मई। महत्वपूर्ण और रणनीतिक खनिज ब्लॉकों (Critical and Strategic Mineral Blocks) की नीलामी का पांचवां चरण 28 जनवरी, 2025 को शुरू हुआ था, जो नीलामी में रखे गए 15 ब्लॉकों में से 10 की सफल नीलामी के साथ संपन्न हुआ।

इन 10 ब्लॉकों में ग्रेफाइट, फॉस्फोराइट, फॉस्फेट, रेयर अर्थ एलिमेंट्स (आरईई), वैनेडियम और पहली बार पोटाश और हैलाइट जैसे महत्वपूर्ण और रणनीतिक खनिज शामिल हैं।

ये ब्लॉक छत्तीसगढ़, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में फैले हुए हैं। इसके साथ ही केंद्र सरकार द्वारा नीलाम किए गए ब्लॉकों की कुल संख्या 34 हो गई है।

भारत सरकार द्वारा ‘ट्रेच वी’ के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण उपलब्धि पोटाश ब्लॉक की पहली सफल नीलामी है, जो घरेलू पोटाश संसाधनों को अनलॉक करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इस कदम से देश में पोटाश खनन को बढ़ावा मिलने, आयात पर निर्भरता कम होने और कृषि क्षेत्र को समर्थन मजबूत होने की उम्मीद है। यह उपलब्धि राजस्थान राज्य में एक महत्वपूर्ण और रणनीतिक खनिज ब्लॉक की पहली सफल नीलामी का भी प्रतीक है।

अब तक नीलामी के लिए रखे गए 55 महत्वपूर्ण खनिज ब्लॉकों में से 34 ब्लॉकों की 5 चरणों में सफलतापूर्वक नीलामी की जा चुकी है। महत्वपूर्ण खनिज ब्लॉकों की नियमित नीलामी देश में महत्वपूर्ण खनिजों में आत्मनिर्भरता बनाने की दिशा में खान मंत्रालय द्वारा अपनाई गई रणनीति का एक महत्वपूर्ण तत्व है।

खान मंत्रालय देश में महत्वपूर्ण खनिजों की खोज पर भी ध्यान केंद्रित कर रहा है और देश में महत्वपूर्ण खनिज पारिस्थितिकी तंत्र के विकास के लिए राष्ट्रीय महत्वपूर्ण खनिज मिशन शुरू किया है। मंत्रालय नीलामी में उद्योग के हितधारकों की बहुमूल्य भागीदारी के साथ-साथ महत्वपूर्ण खनिजों में आत्मनिर्भरता बनाने की दिशा में अन्य पहलों की सराहना करता है।

खनिज, ब्लॉक एवं सफल बोलीदाता कंपनी :

  • ग्रेफाइट और वैनेडियम (graphite and vanadium block) : ओरंगा-रेवतीपुर ग्रेफाइट और वैनेडियम ब्लॉक (छत्तीसगढ) – कोल इंडिया लिमिटेड (CIL)
  • ग्रेफाइट (सीसा) : सालेपाली ग्रेफाइट ब्लॉक (ओडिशा) – विंमिर रिसोर्सेज प्राइवेट लिमिटेड
  • ग्रेफाइट (सीसा) : गनाचरपुरा ग्रेफाइट ब्लॉक (कर्नाटक) – आर के मिनरल डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड
  • फास्फोराइट : सूरजपुरा फॉस्फोराइट ब्लॉक (मध्य प्रदेश) – सनफ्लैग आयरन एंड स्टील कंपनी लिमिटेड
  • फॉस्फोराइट और चूना पत्थर : रायपुरा फॉस्फोराइट और चूना पत्थर ब्लॉक (छत्तीसगढ) – एनएलसी इंडिया लिमिटेड
  • फॉस्फोराइट और चूना पत्थर : सेमराडीह फॉस्फोराइट और चूना पत्थर ब्लॉक (छत्तीसगढ) – एनएलसी इंडिया लिमिटेड
  • फॉस्फेट और आरईई : डोम्बराहल्ली फॉस्फेट और आरईई ब्लॉक (कर्नाटक) – रामगढ़ मिनरल्स एंड माइनिंग लिमिटेड
  • पोटाश और हैलाइट : झंडावाली – सतीपुरा मिश्रित पोटाश और हेलाइट ब्लॉक (राजस्थान) – हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड
  • पोटाश और हैलाइट : जोर्कियन-सतीपुरा-खुंजा मिश्रित पोटाश और हैलाइट ब्लॉक (राजस्थान) – ऑयल इंडिया लिमिटेड
  • आरईई (दुर्लभ पृथ्वी तत्व) : नवाटोला-लाबैंड आरईई ब्लॉक (उत्तर प्रदेश) – हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड
  • Website Designing