बिलासपुर, 21 अप्रेल। शुक्रवार को कोल इण्डिया लिमिटेड (Coal India Limited) के वेलफेयर बोर्ड (Welfare Board) की 52वीं बैठक बिलासपुर स्थित एसईसीएल मुख्यालय में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता सीआईएल के निदेशक (कार्मिक) विनय रंजन ने की।

इसे भी पढ़ें : वेतन विवाद : CMOAI को सीआईएल ने बैठक के लिए बुलाया, एडिशनल इन्क्रीमेंट और कोलफील्ड अलाउंस की मांग

बैठक की शुरुआत गत वर्ष अगस्त में डब्ल्यूसीएल नागपुर में आयोजित 51वीं वेलफेयर बोर्ड की मीटिंग के कार्यवृत्त की स्वीकृति के साथ हुई। वहीं कोल इंडिया के विभिन्न अनुषंगी कंपनियों में स्पोर्ट्स अकादमी सहित विभिन्न कल्याणकारी गतिविधियों के कार्यान्वयन पर चर्चा की गई। चर्चा में आए बिन्दुओं में कर्मियों के आवास के रख- रखाव, मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर, शिक्षा की सुविधाएं, केन्टिन, क्रेच, रेस्ट सेल्टर, खेलकूद के आयोजन आदि बिन्दुओं पर पावर प्वाइंट प्रेजेन्टेशन के जरिए प्रस्तुति दी गई।

अपने अभिभाषण में विनय रंजन ने कहा कि कार्यबल को उत्तम सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु प्रबंधन पूर्णतया प्रतिबद्ध है तथा इस दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। वेलफेयर बोर्ड की बैठक में अन्य कई कल्याणकारी गतिविधियों पर निर्णय लिया गया और चालू प्रावधानों को और बेहतर बनाने की दिशा में भी चर्चा हुई ।

बैठक में एस के गोमस्ता सीएमपीडीआईएल, एच एन मिश्र सीसीएल, श्रीमती आहुति स्वाईन ईसीएल, मनीष कुमार एनसीएल, एम के रामाइया बीसीसीएल एवम् देबाशीष आचार्य एसईसीएल के निदेशक (कार्मिक) उपस्थित रहे। वहीं श्रमसंघ की ओर से टिकेश्वर सिंह राठौर (बीएमएस), एस पी बेहेरा (एचएमएस), अशोक यादव (एटक) और पी एस पांडेय (सीटू) उपस्थित रहे।

बैठक में उपरोक्त के साथ ही कोल इंडिया मुख्यालय से रेनु चतुर्वेदी उप महाप्रबंधक (सीएसआर) एवं महासचिव, गौतम बनर्जी (तकनीकी सचिव निदेशक कार्मिक), एच एस मिश्रा, महाप्रबंधक (कल्याण), मूल चन्द्र सिंह, प्रबंधक (कल्याण) की उपस्थित रही।

इसे भी पढ़ें : इन सात अधिकारियों में से कोल इंडिया चेयरमैन के लिए होगा चयन, 3 मई को साक्षात्कार

प्रबंधन की ओर से एमसीएल से विजयंत कुमार महाप्रबन्धक (कल्याण), एम आर पुजारी मुख्य प्रबन्धक (कार्मिक/कल्याण), डब्लूसीएल से अजय नाथ वर्मा उप महाप्रबंधक (कार्मिक), एससीसीएल से के बसवैया महाप्रबंधक (कार्मिक), बी गट्टूस्वामी प्रबंधक (कार्मिक), एसईसीएल कल्याण विभाग से रत्नेश श्रीवास्तव महाप्रबंधक (कल्याण) उपस्थित रहे।

  • Website Designing