कोल इंडिया : टारगेट पूरा करने 31 दिनों में 127 MT के आंकड़े को करना होगा पार, देखें कंपनीवार उत्पादन :

अप्रेल से फरवरी तक सीआईएल ने 542.38 मिलियन टन कोयला उत्पादन किया है। जबकि 11 माह का उत्पादन लक्ष्य 599.28 मिलियन टन था।

नई दिल्ली, 01 मार्च। चालू वित्तीय वर्ष खत्म होने में 31 दिन शेष रह गए हैं। इधर, सबसे बड़ा सवाल यह है कि कोल इंडिया लिमिटेड 670 मिलियन टन (MT) के उत्पादन लक्ष्य को भेद पाएगी या नहीं।

इसे भी पढ़ें : SECL की सभी 13 कोल माइंस टारगेट से पीछे, फरवरी तक 121.85 MT उत्पादन, डिस्पैच में भी पिछड़े

अप्रेल से फरवरी तक सीआईएल ने 542.38 मिलियन टन कोयला उत्पादन किया है। जबकि 11 माह का उत्पादन लक्ष्य 599.28 मिलियन टन था।

सीआईएल को वित्तीय वर्ष का टारगेट पूरा करने 31 दिनों में 127 मिलियन टन के आंकड़े को पार करना होगा।

देखें अनुषांगिक कंपनीवार उत्पादन (अप्रेल 21- फरवरी 22) :

  • ECL – 28.31
  • BCCL – 26.59
  • CCL – 57.63
  • NCL – 109.94
  • WCL – 47.45
  • SECL – 121.85
  • MCL – 150.60
  • TOTAL – 542.38

इसे भी पढ़ें : MCL : 11 माह के रिकार्ड समय में 150 मिलियन टन कोयला उत्पादन

इतना हुआ कोल डिस्पैच

कोल इंडिया लिमिटेड ने अप्रेल से फरवरी तक 599.87 मिलियन टन कोल डिस्पैच किया है। 11 माह के लिए कोयला प्रेषण का लक्ष्य 678 मिलियन टन था। वित्तीय वर्ष के लिए 740 मिलियन टन कोल डिस्पैच का टारगेट सेट है।

देखें अनुषांगिक कंपनीवार डिस्पैच (अप्रेल 21- फरवरी 22) :

  • ECL – 32.33
  • BCCL – 28.93
  • CCL – 64.65
  • NCL – 114.35
  • WCL – 57.88
  • SECL – 141.32
  • MCL – 160.40
  • TOTAL – 599.87

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

  • Website Designing