coal empl

नई दिल्ली, 15 दिसम्बर। कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) एवं अनुषांगिक कंपनियों में नियमित कर्मचारियों (2,26,832) के मुकाबले 89,079 यानी 39 फीसदी ठेका श्रमिक नियोजित हैं। सबसे अधिक 21590 ठेका श्रमिक महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (MCL) में कार्यरत हैं। इसके बाद एनसीएल और एसईसीएल में हैं।

कोल इंडिया एवं अनुषांगिक कंपनियों में एक नवम्बर, 2022 की स्थिति में दो लाख 26 हजार 832 कर्मचारी कार्यरत हैं। अधिकारियों की संख्या 15 हजार 644 है।

देखें कंपनीवार ठेका कामगारों की संख्या (जुलाई 2022 की स्थिति में) :

  • ईसीएल – 7,045
  • बीसीसीएल – 6,110
  • सीसीएल – 6,461
  • डब्ल्यूसीएल – 11,107
  • एसईसीएल – 14,912
  • एमसीएल – 21,590
  • एनसीएल – 20,265
  • सीएमपीडीआईएल – 908
  • एनईसी – 369
  • सीआईएल (मुख्यालय) – 312
  • कुल – 89,079
  • Website Designing