CIL Head Office
CIL Head Office

नई दिल्ली, 03 अगस्त। कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India Limited) प्रबंधन ने 9 अगस्त को एपेक्स कमेटी (Apex JCC) तथा हाई पॉवर कमेटी (High Power Committee)की बैठक बुलाई है।

इसे भी पढ़ें: 1764 कोल कर्मियों के पास अफसर बनने का अवसर

बताया गया है कि दोनों कमेटियों की बैठक सीआईएल के कोलकाता स्थित मुख्यालय में होगी। एपेक्स JCC की बैठक 11 बजे से रखी गई है। इस बैठक के बाद 2 बजे से हाई पॉवर कमेटी की बैठक होगी। हाई पॉवर कमेटी की बैठक में ठेका कामगारों के वेज को लेकर निर्णय लिया जाएगा। बताया गया है कि ठेका कामगारों के वेज में बढ़ोतरी निश्चित है।

दोनों कमेटियों की बैठक में एचएमएस, बीएमएस, सीटू, एटक के प्रतिनिधि सम्मिलित होंगे, लेकिन इंटक को उक्त दोनों बैठक में एंट्री नहीं दी गई है। एपेक्स जेसीसी कमेटी में बीएमस से के. लक्ष्मा रेड्डी, एचएमस से नाथूलाल पाण्डेय, एटक से रमेन्द्र कुमार एवं सीटू से डीडी रामनंदन सम्मिलित होंगे। इसी तरह एनसीडब्ल्यूए- 11 के तहत गठित ज्वांइट कमेटी यानी हाई पॉवर कमेटी की बैठक में बीएमएस से दिलीप मुरलीधर, एचएमएस से नाथूलाल पाण्डेय, एटक से रमेन्द्र कुमार, सीटू से मिथिलेश सिंह शामिल होंगे।

इसे भी पढ़ें: कोल इंडिया: एक मुश्त होगा एरियर का भुगतान

जेबीसीसीआई- 11 में कोलकाता हाईकोर्ट के आर्डर के बाद राष्ट्रीय खान मजदूर फेडरेशन (INTUC) प्रवेश मिला था। इसमें स्पष्ट था कि इंटक केवल जेबीसीसीआई की बैठकों में ही सम्मिलित होगा। यहां बताना होगा कि इंटक लंबे समय से सीआईएल की महत्वपूर्ण कमेटियों से आउट है।

  • Website Designing