नई दिल्ली, 03 मार्च। कोयला मंत्रालय ने 03 नवंबर, 2022 को छठे दौर और पांचवें दौर के दूसरे प्रयास के तहत वाणिज्यिक खनन के लिए कोयला खदानों की नीलामी शुरू की थी। इन खदानों की फॉरवर्ड नीलामी 27 फरवरी को शुरू की गई है।

इसे भी पढ़ें : जिंदल पॉवर ने फिर हासिल किया Gare Palma Sector IV/2 & Gare Palma Sector IV/3 कोल ब्लॉक, कुल 15 कंपनियों ने लगाई थी बोली

ई-नीलामी के चौथे दिन, दो कोयला खदानों को नीलामी के लिए रखा गया था और दोनों कोयला खदानें एमएमडीआर कोयला खदानें थीं। बीते दिन दिनों में 18 कोल ब्लॉक की नीलामी हो चुकी है। इन कोयला खदानों का विस्तृत विवरण इस प्रकार हैः-

  • दोनों कोयला खदानें पूरी तरह से खोजी गई खदानें हैं
  • इन दो कोयला खदानों का कुल भूगर्भीय भंडार 779 मिलियन टन है
  • इन कोयला खदानों का संचयी पीआरसी 5.48 एमटीपीए है

चौथे दिन के परिणाम इस प्रकार हैं :

1. अर्जुनी (पूर्वी भाग) (मध्य प्रदेश) : ई-नीलामी जारी है
2. गोंदबहेड़ा उझेनी (मध्य प्रदेश) : एमपी नेचुरल रिसोर्सेज प्राइवेट लिमिटेड

इसे भी पढ़ें : कोल इंडिया प्रबंधन का चारों यूनियन से बैठक के लिए एक- एक नेता को बुलावा

दावा : 7409 लोगों को मिलेगा रोजगार

खनन शुरू होने पर इन कोयला खदानों से ्620 करोड़ रुपये का वार्षिक राजस्व अर्जित होगा, जिसकी गणना इन कोयला खदानों (अर्जुनी (पूर्वी भाग) कोयला खदान को छोड़कर) के पीआरसी पर की गई है। ये खदानें ् 822 करोड़ रुपये के पूंजी निवेश को आकर्षित करेंगी और इनसे ् 7409 लोगों को रोजगार मिलेगा।

  • Website Designing