coal mines
coal mines

नई दिल्ली (IP News). 4 अगस्त को कमर्शियल माइनिंग के तहत दूसरे ट्रेंच की ई- नीलामी के तीसरे और अंतिम दिन 3 कोल ब्लॉक के लिए बोली लगाई गई।

छत्तीसगढ़ में स्थित खरगांव कोल ब्लॉक अदानी समूह की कंपनी सीजी नेचुरल रिसोर्सेज प्राइवेट लिमिटेड को मिला है। इस ब्लॉक में 250 मिलियन टन कोयला भंडारित है। छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित यह दूसरा कोल ब्लॉक है, जो अदानी समूह को गया है। पहले दिन की नीलामी में सरगुजा जिले में स्थित झिगाडोर कोयला खान सीजी नेचुरल रिसोर्सेज प्राइवेट लिमिटेड के खाते में गया था। खरगांव के लिए दो कंपनियों ने बोली लगाई थी।

इसे भी पढ़ें : कोल इंडिया लिमिटेड ने निकाली Management Trainees की भर्ती

छत्तीसगढ़ में स्थित भास्करपारा कोल ब्लॉक को प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने सर्वाधिक बोली लगा प्राप्त किया है। यहां 46.91 मिलियन टन कोयला डिपाजिट है। इस कोल ब्लॉक के लिए तीन कंपनियों ने बोली लगाई थी।

इसे भी पढ़ें : कोल इंडिया का पॉवर सेक्टर पर 21,619 करोड़ रुपए से ज्यादा का बकाया, देखें सूची :

झारखण्ड में स्थित बुराखप स्माल पैच कोल ब्लॉक के लिए पांच कंपनियां दौड़ में थीं। श्रीसत्य माइंस प्राइवेट लिमिटेड ने यह कोल ब्लॉक हासिल किया है। यहां 9.68 मिलियन टन कोयले का भंडार है।

यहां बताना होगा कि मार्च में कोयला मंत्रालय द्वारा 67 कोल ब्लॉक की नीलामी की प्रक्रिया शुरू की गई थी। 9 जुलाई को टेक्निकल बिड्स खोले गए थे। 67 में 19 कोल ब्लॉक के लिए कुल 34 बोलियां प्राप्त हुई थीं। केवल 8 कोयला खदानों के लिए एक से ज्यादा निविदाएं प्राप्त हुईं। 11 खदानों के लिए सिंगल निविदा मिली। नीलामी उन 8 खदानों की हुई है, जिनके लिए एक से ज्यादा निविदा मिली है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing