नई दिल्ली, 13 सितम्बर। कोयला मंत्रालय ने 30 मार्च, 2022 को सीएमएसपी अधिनियम और एमएमडीआर अधिनियम की चौथी किस्त तथा सीएमएसपी अधिनियम और एमएमडीआर अधिनियम की 5वीं किस्त के दूसरे प्रयास के तहत वाणिज्यिक खनन के लिए कोयला खानों की नीलामी की शुरुआत की थी।

इसे भी पढ़ें : कॅमर्शियल माइनिंग : मंगलवार को हुई 8 कोल ब्लॉक की नीलामी, देखें किस कंपनी के हाथ कौन साथ ब्लॉक लगा :

ई-नीलामी के दूसरे दिन 14 सितम्बर को दो कोयला खानों घोघरपल्ली एवं विस्तार की नीलामी की गई। ये खदान ओडिशा में स्थित है। अंतिम बोली वेदांता लिमिटेड ने लगाते हुए खदान को हासिल किया है।

इसे भी पढ़ें : एल्यूमिनियम एसोसिएशन ऑफ इंडिया की कोयला देने PMO से गुहार, नहीं तो ठप हो जाएगा उद्योग

कोयला खानों का कुल भूगर्भीय भंडार 1288.28 मिलियन टन है तथा अधिकतम दर क्षमता (पीआरसी) 20.00 मिलियन टन प्रति वर्ष है। 13 सितम्बर को आठ कोयला खदानों की नीलामी की गई थी।

कोल सेक्टर की खबरें पढ़ने क्लिक करें : https://www.industrialpunch.com/category/coal/ 

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing