देश को जल्द ही एप्पल उत्पाद बनाने वाली पहली स्वदेशी प्रोडक्शन लाइन यानी घरेलू कंपनी मिलने जा रही है। टाटा ग्रुप अप्रैल के अंत तक आईफोन बनाने वाली कंपनी विस्ट्रॉन के बेंगलुरु स्थित आईफोन प्लांट को खरीदने की तैयारी में है।

कर्नाटक के बेंगलुरु में स्थित इस प्लांट का अधिग्रहण पूरा हो जाने के बाद यह Apple उत्पादों के लिए देश की पहली स्वदेशी प्रोडक्शन लाइन बन जाएगी।

रिपोर्ट के अनुसार, टाटा ग्रुप ने पहले से ही प्लांट में ऑर्गेनिसेशनल स्तर पर बदलाव शुरू कर दिया है। अधिग्रहण प्रक्रिया के तहत कारखाने के करीब 2,000 कर्मचारियों की छंटनी होने की संभावना है। प्लांट से करीब मिडल लेवल के 400 कर्मचारियों को भी निकाला जा सकता है।

ऐसा कहा जा रहा है कि सौदे के बाद भारतीय समूह टाटा ग्रुप iPhone 15 बनाना शुरू कर सकता है। वर्तमान में Wistron का भारतीय संयंत्र अपनी आठ उत्पादन लाइनों में iPhone 12 और iPhone 14 का प्रोडक्शन कर रहा है।

टाटा द्वारा बेंगलुरू संयंत्र का अधिग्रहण करने के बाद, विस्ट्रॉन पूरी तरह से भारतीय बाजार से बाहर हो जाएगा क्योंकि यह भारत में एप्पल उत्पादों का उत्पादन करने वाला इसका एकमात्र संयंत्र था। बता दें कि Apple उत्पादों के लिए भारत का बाजार लगभग 60 करोड़ डॉलर का होने का अनुमान है।

इस अधिग्रहण को एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम के रूप में आंका जा रहा है, खासकर ऐसे समय में जब Apple चीन से निकल कर मैन्युफेक्चरिंग के लिए भारत पर नज़र गड़ाए हुए है।

इससे पहले पिछले साल अमेरिका की कंपनी क्यूपर्टिनो ने चीन और अमरीका के बीच संघर्ष के कारण अपने ग्लोबल प्रोडक्शन का लगभग 25 प्रतिशत भारत में ट्रांसफर करने की योजना की घोषणा की थी।

  • Website Designing