अबू धाबी: कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) को 59 रन से करारी शिकस्त दी। कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली के सामने 195 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में दिल्ली की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 135 रन ही बना पाई। कोलकाता ने नितीश राणा (81 रन) और ऑलराउंडर सुनील नरेन (64 रन) की शानदार पारियों के दम पर बड़ा स्कोर बनाया। दोनों ने टीम को शुरुआती झटकों से उबरते हुए चौथे विकेट के लिए 115 रनों की साझेदारी की। वहीं, गेंदबाजी में कोलकाता के लिए वरुण चक्रवर्ती ने पांच विकेट झटककर दिल्ली की हार सुनिश्चित कर दी।

मैच जीतने के बाद केकेआर के कप्तान इयोन मॉर्गन ने तीनों खिलाड़ियों की जमकर सराहना की।मोर्गन ने कहा कि हमारे पास चीजों पर गौर करने के लिए कुछ दिनों का अच्छा समय था। इस तरह के जबरदस्त टूर्नामेंट में कमियों का पकड़ में आना आसान होता है। सुनील नरेन की बतौर ऑलराउंडर वापसी शानदार रही। नितीश राणा और उन्होंने साथ में बखूबी रन जुटाए। नरेन को पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी कराने का निर्णय कोच (ब्रेंडन मैकुलम) का है। वह अपने हिसाब से खिलाड़ियों को आजमाना पसंद करते हैं। यह ऐसा टूर्नामेंट है जहां आपको लंबी बल्लेबाजी क्रम की जरूरत है। यही कारण है कि मैं निचले क्रम में बल्लेबाजी कर रहा हूं।

वहीं, मॉर्गन ने स्पिर वरुण चक्रवर्ती की तारीफ करते हुए कहा कि वह विनम्र व्यक्ति हैं। वह सिर्फ अपने काम के बारे में बात करत हैं। पूरे टूर्नामेंट के दौरान वह हमारे शानदार खिलाड़ी रहे हैं। गौरतलब है कि पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ महज 84 रन पर सिमटकर हार का सामना करने वाली केकेआर ने इस जीत से शानदार वापसी की। उसके अब 11 मैचों में 12 अंक हो गए हैं जिससे वह चौथे स्थान पर बनी हुई है।

  • Website Designing