कोरबा (IP News).  कोल इंडिया की अनुषांगिक कंपनी ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ECL) ने कोयला कामगारों और उनके आश्रितों के प्रति संवेदनाशीलता दिखाई है। ईसीएल प्रबंधन ने कोविड-19 से मरने वाले कर्मचारी और अधिकारियों के आश्रितों को किए जाने वाले समस्त भुगतान के लिए समय सीमा का निर्धारण किया है। गुरुवार को प्रबंधन ने इस आशय का एक सर्कुलर जारी किया है।

सर्कुलर के अनुसार एक्सग्रेशिया की राशि का भुगतान तीन दिनों के भीतर कर दिया जाएगा। इसी तरह लाइफ कवर स्कीम का भुगतान दो दिनों में और ग्रेच्युटी की राशि 15 दिनों के भीतर जारी कर दी जाएगी। प्रोविडेंट फंड और पेंशन भुगतान के लिए भी 15 दिनों की समयसीमा निर्धारित की गई है। आश्रित को रोजगार देने की प्रक्रिया भी तत्काल प्रारंभ करने का उल्लेख सर्कुलर में है। इस तरह का कोई सर्कुलर सीआईएल की दूसरी अन्य कंपनियों ने जारी नहीं किया है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing