कोल इंडिया (CIL) के जिम्मेदार पदों पर बैठे अफसर भी नियम कायदों की अवहेलना में पीछे नहीं रहते हैं। ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ECL) के निदेशक (वित्त) मोहम्मद अंजर आलम ने महाप्रबंधक (QC), एचओडी (Sales) और ईसीएल मुख्यालय के अन्य एचओडी के साथ 12 दिसम्बर को एसपी माइंस (SP Mines) क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जामताड़ा रेलवे साइडिंग, गिरजा खदान सहित इसके कोयला डिपो और क्रशर, खून खदान सहित इसके व्यू प्वाइंट, दमगढ़ा पैच, तुलसीदाबर आदि का निरीक्षण किया।

देखने में यह आया है कि निदेशक (वित्त) मोहम्मद अंजर आलम एवं साथ गए अन्य अधिकारियों ने कोल माइन रेग्यूलेशन- 2017 (CMR) में निहित नियमों का पालन नहीं किया। निरीक्षण के दौरान की जो तस्वीरें जारी की गईं हैं, इसमें निदेशक (वित्त) एवं अन्य अधिकारियों ने हेलमेट (Helmet) धारण नहीं किया है।

कोल माइन रेग्यूलेशन- 2017 (Coal Mines Regulation,2017) में व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (personal protective equipment) का उल्लेख है। इसके तहत खदान में कार्य अथवा भ्रमण के दौरान हेलमेट और सेफ्टी बूट धारण करना अनिवार्य है।

ओपनकास्ट और अंडरग्राउंड माइंस, दोनों के लिए नियम बने हुए हैं। व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण धारण करवाने की जवाबदारी खान प्रबंधक और सुरक्षा अधिकारी की होती है।

  • Website Designing