एसईसीएल मुख्यालय से सेवानिवृत्त हुए कर्मियों का दी गई भावभीनी विदाई

एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर से 31 जनवरी, 2022 को सेवानिवृत्त होने वाले 8 कर्मियों को भावभीनी विदाई दी गयी। उन्हें शाल, श्रीफल, पुष्पहार से सम्मानित कर समस्त भुगतान का चेक प्रदान किया गया।

बिलासपुर, 31 जनवरी। एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर से 31 जनवरी, 2022 को सेवानिवृत्त होने वाले 8 कर्मियों को भावभीनी विदाई दी गयी। उन्हें शाल, श्रीफल, पुष्पहार से सम्मानित कर समस्त भुगतान का चेक प्रदान किया गया।

इसे भी पढ़ें : JBCCI की तृतीय बैठक कराने BMS अन्य यूनियन के साथ आंदोलन के मूड में

मुख्यालय प्रशासनिक भवन के सीएमडी बोर्ड रूम में मुख्य सतर्कता अधिकारी बीपी शर्मा के मुख्य आतिथ्य, निदेशक तकनीकी (संचालन सह कार्मिक) एमके प्रसाद, निदेशक (वित्त) एसएम चौधरी, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) एसके पाल की मौजूदगी में मन्टु तरल महाप्रबंधक (वित्त), संजय डे महाप्रबंधक (विद्युत यांत्रिकी), सीताराम ताम्रकार मुख्य प्रबंधक (सामग्री प्रबंधन), प्रभाश कुमार सिंह वरीय प्रबंधक वित्त विभाग, एम रंगा रेड्डी वरीय प्रबंधक मासंवि विभाग, केबी राजू उप प्रबंधक पर्यावरण विभाग, सुभाष कुमार पेठे कार्यालय अधीक्षक पीएफ-पेंशन विभाग, नील सिंह परिहार विक्रय विपणन विभाग को सेवानिवृत्ति पर विदाई दी गयी।

इसे भी पढ़ें : सरकार ने कहा- सरकारी कर्मचारी या पेंशनभोगी के मानसिक रूप से कमजोर बच्चे पारिवारिक पेंशन के हकदार

इस अवसर पर शीर्ष नेतृत्व ने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मी अपने ज्ञान व अनुभव से सदैव कम्पनी को लाभान्वित किया तथा अपने कार्यस्थल में स्वस्थ्य एवं निष्पक्ष कार्यदशाएँ कायम कर आपसी सामंजस्य एवं सहयोग से कार्य सम्पादित किया। अंत में उन्होंने सेवानिवृत्त कर्मियों के सपरिवार उज्जवल भविष्य की ईश्वर से कामना की।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing