सरकार ने खाद्य तेल की वैश्विक कीमतों में गिरावट पर चर्चा के लिए आज प्रमुख तेल उत्पादक संघ के साथ दूसरी बैठक की। बैठक की अध्यक्षता नई दिल्ली में खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव संजीव चोपड़ा ने की।

इस दौरान उद्योग जगत ने बताया कि पिछले दो महीनों में विभिन्न खाद्य तेलों की वैश्विक कीमतों में डेढ़ सौ से दो सौ डॉलर प्रति टन की गिरावट आई है। बैठक में यह भी बताया गया कि अधिकतम खुदरा मूल्‍यों को कम किया गया है और शीघ्र ही और कम किया जायेगा।

इस बीच, एक महीने में कुछ प्रमुख कंपनियों के रिफाइंड सूरजमुखी तेल और सोयाबीन तेल के अधिकतम खुदरा मूल्‍यों में पांच से पंद्रह रुपये प्रति लीटर की कमी आई है। विभाग ने बताया कि सरसों तेल और अन्य खाद्य तेलों में भी कमी की गई है। अंतरराष्ट्रीय कीमतों में कमी और खाद्य तेलों पर आयात शुल्क कम होने के कारण तेलों कीमतों में कमी आई है।

  • Website Designing