France Violence : फ्रांस में, यातायात पुलिस की गोली से अल्‍जीरियाई और मोरक्‍को मूल के 17 वर्षीय किशोर के मारे जाने के बाद चार दिन से चल रही हिंसा के दौरान एक हजार तीन सौ से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। फ्रांस के राष्‍ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने देश में अशांति को देखते हुए जर्मनी का अपना दौरा स्‍थगित कर दिया है। 45 हजार पुलिसकर्मियों और कई बख्‍तरबंद वाहनों को संकट से निपटने के लिए तैनात किया गया है।

हिंसक घटनायें शुरू होने के बाद उपद्रवियों ने दर्जनों दुकानों में लूटपाट की और दो हजार वाहनों में आग लगा दी। फ्रांस के गृहमंत्री गेराल्‍ड डरमेनिन ने बताया कि हिंसक घटनाओं में दो सौ से अधिक पुलिस अधिकारी घायल हुए हैं।

मंगलवार को फ्रांस की राजधानी पेरिस के उप-नगरीय इलाके नान्तेरे में पुलिस पुलिस ने नाहेल नामक किशोर को गोली मार दी थी। जिसके बाद विरोध प्रदर्शन हुआ हिंसा भड़क गई।

  • Website Designing