जी-7 देशों के विदेश मंत्रियों ने अफगानिस्तान में मौजूदा संकट को और बढ़ने से रोकने के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से एकजुट होने का आह्वान किया है।

ब्रिटेन के विदेश मंत्री डॉमिनिक राब ने कल जी-7 देशों के विदेश मंत्रियों तथा यूरोपीय संघ के उच्च प्रतिनिधियों की बैठक की अध्यक्षता के बाद बताया कि जी-7 देशों ने तालिबान से अफगानिस्तान छोड़कर जाने वाले विदेशी तथा अफगान नागरिकों को सुरक्षित मार्ग प्रदान करने की गारंटी देने को कहा है।

उन्होंने बताया कि काबुल एयरपोर्ट से लोगों को निकालने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।

जी-7 देशों में ब्रिटेन के अलावा अमरीका, इटली, फ्रांस, जर्मनी, जापान और कनाडा शामिल हैं। इन देशों ने तालिबान से नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता पर कायम रहने के महत्व पर जोर दिया है।

उन्होंने अफगानिस्तान के कुछ हिस्सों में हिंसक घटनाओं की खबरों पर भी चिंता व्यक्त की।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing